श्री श्री हनुमान मंदिर में हुआ मंगल आरती और ज्ञान बापी पर आए फैसले से खूब बटी मिठाईयां
जमशेदपुर: मंगलवार को श्री श्री हनुमान मंदिर साक्ची जमशेदपुर में मंगल आरती हुई। जुटे सैकड़ो लोग बटे लड्डू और खीर जिसमें शहर के कई प्रबुद्ध लोगो ने हाजिरी लगाया साथ ही देश मे हिन्दू हित मे ज्ञान बापी मन्दिर में आये फैसले पर सनातन उत्सव समिति ने प्रसन्ता जाहिर प्रकट करते हुए खुशी से मिठाईयां बाटे। उक्त अवसर पर नवीन तिवारी ने बताया कि देश की अखंडता सम्प्रभुता बचाने और अपने धर्म संस्कृति को अक्षुण रखने में कही ना कही आज सफलता मिल रही है। इसका मुख्य वजह देश के ओजश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हिन्दू हृदय सम्राट यूपी के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी के अथक प्रयास से सम्भव हो पाया है। आज कई वर्षों के बाद हिंदुओ के चेहरे पर मुश्कान देखने को मिल रहा है, और हिंदुओं के देवी देवताओं के साथ किये गए क्रूर व्यवहार उनके आस्था को कुचलने का प्रयास पर रोक लगा है
इन्ही वजहों से आज हर हिंदुओके सनातनी एकता और राष्ट्रभक्ति के प्रति प्रेम झलकता है।
इससे पूर्व सभी ने बजरंगबली के चरणों मे शीश झुका कर सनातन उत्सव समिति द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की साथ ही सनातन उत्सव समिति के सदस्यों संग मन्दिर के निर्माण कार्य मे आ रहे अवरोध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरह पूरा देश हिन्दू और हिंदुत्व के लिये निरन्तर आगे बढ़ रहे है, तो दूसरी तरफ इस मंदिर को मैं लगभग 20 वर्षो से देखते आ रहा हूं इसकी भव्यता और शहर के बीच चौक पर प्रभु श्री हनुमान की हो रही आरती हिन्दूतव का सजग और सार्थक प्रहरी के रूप में भविष्य को इंगित करता है , लेकिन दुर्भाग्य है कि अबतक मन्दिर निर्माण नही हो पाया है कारण कोई भी हो लेकिन मन्दिर निर्माण होना चाहिए और शहर के हमलोग सनातन उत्सव समिति के संग प्रशासन से सहयोग से मन्दिर निर्माण कार्य हो ताकि देश मे हिंदुतब की अलख जागृत हो सके।
मंगल आरती में सनातन उत्सव समिति के संस्थापक सदस्य चिन्टू सिंह, ललित राव, कुलदीप सिंह, चुनमुन सिंह, मनीष सिंह, प्रतीक सिंह, अमृत सिंह, अभय सिंह, लक्की सिंह, साहिल पति, सन्नी कुमार, विशु कुँवर,बीरेंद्र भुइयां, राज शर्मा , सुजल कुमार, भोलू कुमार, दीपक शुक्ला, अदिय्य सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।