FeaturedJamshedpurJharkhand

श्री राम मंदिर के तृतीय वर्षगांठ की तैयारी पूरी

21 को बिरसानगर कुआं मैदान से सिद्धगोड़ा सूर्य धाम पहुंचेगी भव्य शोभायात्रा

जमशेदपुर। सूर्य मंदिर समिति, सिदगोड़ा के तत्वाधान में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर स्थापना के तृतीय वर्षगांठ पर शोभायात्रा, संगीतमय श्रीराम कथा एवं अन्य आयोजनों को लेकर कमेटी की तैयारी अंतिम चरण में है। 21 फरवरी से 28 फरवरी तक आठ दिवसीय आयोजन की सफलता और भव्यता को लेकर सूर्य मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं तृतीय वर्षगांठ आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने अब तक की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने आयोजन से जुड़े दायित्वधारी कार्यकर्ताओं से दिए गए कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सूर्य मंदिर समिति के तत्वावधान में 21 फरवरी को दोपहर तीन बजे बिरसानगर जोन नंबर 1 (कुंआ मैदान) से आकर्षक झांकी, सुसज्जित रथ, रामगढ़ की बैंड-बाजा टीम, डीजे और पुष्पवर्षा और हाथों में केसरिया ध्वज के साथ हज़ारों भक्तों की मौजूदगी में भव्य एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह है। बताया कि सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की देखरेख एवं संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह के मार्गदर्शन में समिति के पदाधिकारी व आयोजन समिति के सदस्यगण शोभायात्रा में शामिल होने वाले रामभक्तों के सुविधा और सहूलियत को लेकर पूरी तरह सजग हैं। शोभायात्रा एवं सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा को लेकर राम मंदिर की पुष्पसज्जा के साथ मंदिर परिसर, पार्क एवं आसपास के क्षेत्र समेत सड़कों पर रंग-बिरंगी लाइटों की आकर्षक विधुत सज्जा की गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे मंदिर परिसर में अत्याधुनिक 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था की गई है। शोभायात्रा में मेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस साथ चलेंगे। जिसमें प्रशिक्षित कार्यकर्ता विशेष पहचान पत्र के साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने लौहनगरीवासियों से शोभायात्रा एवं श्रीराम कथा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
बैठक में अमरजीत सिंह राजा, संतोष यादव, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, महामंत्री अखिलेश चौधरी, रूबी झा, कृष्ण मोहन सिंह, बंटी अग्रवाल, कंचन दत्ता, अधेन्दू बनर्जी, लक्ष्मीकांत सिंह, प्रेम झा, प्रमोद मिश्रा एवं तृतीय वर्षगांठ आयोजन समिति के संयोजक गुंजन यादव, मिथिलेश सिंह यादव, दिनेश कुमार, राकेश सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, पवन अग्रवाल, कमलेश सिंह, खेमलाल चौधरी, संजीव सिंह, रामबाबू तिवारी, गुरुदेव सिंह राजा, कमलेश साहू, महेंद्र यादव, सुशांतो पांडा, बोल्टू सरकार, श्रीराम प्रसाद, बबलू गोप, श्रीकांत सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button