FeaturedJamshedpurJharkhand
श्री बालाजी अन्नपूर्णा योजना में दूसरे दिन भी ₹5 में कराया गया दोपहर का भोजन
जमशेदपुर। पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय का 5 रुपये के शुल्क पर जरूरतमंद व्यक्तियों को दोपहर का भोजन उपलब्ध करायी जाने वाली योजना ‘‘श्री बालाजी अन्नपूर्णा मध्याह्न भोजन’’ के दूसरे दिन भी जरूरतंद लोगों के लिए भोजन उपलब्ध कराया गया। इसके संयोजक सुधीर सिंह ने बताया कि आज 60 व्यक्तियों ने 5 रू. का कूपन लेकर दाल-भात, सब्जी, आचार ग्रहण किया। आम लोगों ने भोजन ग्रहण करने के बाद इसकी सराहनी की और कहा कि 5 रुपये की सरकार की दाल-भात योजना से यह योजना काफी बेहतर है. श्री बालाजी अन्नपूर्णा मध्याह्न भोजन के तहत परोसा गया खाना काफी स्वादिष्ट है और इसमें आत्मीयता और स्नेह का भाव दिखाई दे रहा है। यह योजना जरूरतमंद लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। कल भी योजना के तहत दोपहर 12 बजे 2 बजे तक 5 रु. के कूपन से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।