FeaturedJamshedpurJharkhand

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश का 418 वां पर्व रविवार को बारीडीह में सजेगा गुरु दरबार और लंगर

जमशेदपुर: सिख समुदाय कल रविवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व का 418 वां दिवस बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाएगा। बारीडीह गुरुद्वारा साहिब में स्त्री सत्संग सभा की ओर से शुक्रवार को रखे गए श्री अखंड पाठ का भोग रविवार को डाला जाएगा उसके उपरांत भाई मनप्रीत सिंह, स्त्री सत्संग सभा एवं जसवीर कौर का जत्था कीर्तन गायन एवं शब्द विचार करेगा। प्रधान बीबी दविंदर कौर देवा बलविंदर कौर दलजीत कौर रानी बलविंदर कौर निर्मल कौर ने बताया कि कमेटी के सहयोग से तैयारी पूरी हो गई है और गुरुद्वारा साहब को सजाया गया है और गुरुद्वारा साहिब की इमारत रंगीन रोशनी से नहाई हुई है।
वर्किंग प्रेसिडेंट संदीप सिंह सोनू एवं महासचिव सुखविंदर सिंह ने बताया कि कमेटी की ओर से भरपूर सहयोग दिया जा रहा है और ज्ञानी कुलदीप सिंह, अवतार सिंह, सविंदर सिंह, खुशविंदर सिंह सुखराज सिंह जगजीत सिंह अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
सुखविंदर सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान जसपाल सिंह के साथ ही वर्तमान कमेटी के प्रधान, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की कमलजीत कौर, नरेंद्र कौर सुखदीप कौर आदि को संगत की ओर से उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इलाके की संगत से उन्होंने गुरु दरबार में शामिल होने और तन मन धन से सेवा करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button