श्याम भटली परिवार जमशेदपुर के सदस्यों ने खाटूधाम में निशान अर्पित किया
जमशेदपुर। श्री श्री श्याम भटली परिवार, जमशेदपुर के 21 सदस्यीय दल ने रींगस के प्राचीन मंदिर में दर्शन एवं निशान भवन में पूजा कर दोपहर 12 बजे 18 किमी की पैदल यात्रा कर खाटू धाम पहुॅचकर बाबा श्याम को निशान अर्पित किया। इससे पहले महासर धाम में पूजा-अर्चना, झुंझुनूं दादी मंदिर, चुड़ीधाम, सांखू हनुमान जी और सालासर बालाजी के दर्शन किए। रात्रि विश्राम चमेली देवी धर्मशाला में किया। दूसरे दिन कुल देवी माँ जीण भवानी और पहाड़ी स्थित प्राचीन मंदिर के दर्शन के बाद खाटूधाम पहुँचे, जहां बाबा श्याम के दर्शन और मेले का आनंद लिया। इस दौरान मूंडरू श्याम मंदिर के मुख्य पुजारी और कोषाध्यक्ष सोहन राधुक ने भटली परिवार के सदस्यों को बाबा श्याम की स्मृति और दुपट्टा देकर सम्मानित किया।
मूंडरू के श्याम बाबा और प्रीतमपुरा बालाजी के दर्शन के बाद हवाई मार्ग से दिल्ली से रांची के वापसी के लिए रवाना हुए। सचिव ललित डाँगा, प्रवीण भालोटिया और मनीष सिंघानिया के संयुक्त नेतृत्व में 21 सदस्यीय दल एक मार्च को रांची से दिल्ली हवाई मार्ग द्वारा रवाना हुआ था। इस धार्मिक यात्रा में धीरज चौधरी, मनोज खेमका, चीनू मोदी, मनोज खंडेलवाल, संदीप बजाज, बसन्त हरलालका, प्रतीक हरलालका, मुकेश खजांची, आदित्या गुप्ता, बिस्सू नरेडी, विपिन रुस्तगी, उमा डाँगा, निशु हरलालका, दीपिका शर्मा, मीना गुप्ता, अनुष्का गुप्ता, नीतू खजांची, ऋतिका चौधरी शामिल थे।