FeaturedJamshedpurJharkhandPolitics

शेख बदरुद्दीन को 15 सूत्रीय कार्यक्रम समिति का सदस्य बनाए जाने पर स्वागत किया गया

जमशेदपुर। झारखण्ड राज्य 15 सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य बनाए जाने पर शेख बदरुद्दीन का मसजिद मोहाजीर वा अंसार रोड नंबर 10 जाकिरनगर में गुलदस्ता भेंट कर माला और पहना कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में हफीज अनवर जमातुल उलमाए हिंद, मौलाना वसीउल्ला खतीब इमामा मसजिद मोहाजीर वा अंसार, हफीज अब्दूल मजीद, हुसैन अंसारी, तनवीर खान मौलाना हफीजुल्ला, मसीउल्लाह उर्फ मुश्सु वा अन्य मौजूद थे!
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नियुक्त 15 सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य श्री शेख बदरुद्दीन ने कहा कि हमारे अधीन आने वाले कार्य को में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अंजाम दूंगा।

Related Articles

Back to top button