Uncategorized
शीतला माता मंदिर गढ़हाबासा में 31 ज्योत कलश प्रज्वलित, अतिथियों और बस्तीवासियों ने लिया आशीर्वाद
जमशेदपुर। श्री श्री शीतला मंदिर गढ़हाबासा में वर्ष प्रतिपदा और नवरात्रि के प्रथम दिवस पर अतिथियों द्वारा 31 ज्योत कलश प्रज्वलित किए गए, कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजपा नेता खेमलाल चौधरी उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहां की जग कल्याण की कामना के साथ इस पूजा का आरंभ होता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष राम प्रकाश साहू, खेमलाल साहू, रवि शंकर दुबे, हरीचरण साहू, बेदबती देवी, बेदू बाई, कांता देवांगन, भरत पटेल, बाहर लाल साहू, राज मंगल जायसवाल, पुष्पा सिंह, जमुना साहू, चंद्रलेखा देवांगन, गंगाराम, संजय प्रसाद।