शिवसेना में विधानसभा प्रभारिओ की नियुक्ति कर राज्य की भाजपा सरकार पर सपा पर साधा निशाना
नेहा तिवारी
कानपुर;शिवसेना पदाधिकारीओ की एक बैठक बर्रा 6 स्थित कार्यालय में सपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल प्रमुख शिवकुमार विश्वकार्मा ने बताया की आने वाले विधान सभा चूनाव में शिवसेना अपने प्रत्यासी चुनाव मैदान में उतारेगे जिसकी तैयारी हेतु विधानसभा प्रभारीओ की नियुक्ति की गई राजेश तिवारी को कारईनगर विधानसभा प्रभारी महेश शर्मा गोविद विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र राजपूत विधिनसभा प्रभारी रंजीत सिंह शैलेस सक्सेना कल्यायपुर विधान सभा प्रभारी बनाए गए अन्य विधानसभा प्रभारिओ की जल्द से जल्द नियुक्ति की जाएगी राज्य की सभा पर निशाना साधते हुए मंडल प्रमुख ने कहा भाजना अपने जारी प्रथना पत्र के अनुसार जन मानस को किए वेदनुसार कोई काम नही पाई है सौ दिनो में प्रदेश की सभी सड़को गड्ड मुक्त फेल ़ बेटी पढाओ बेटी बचाओ महिलाओं की 100 प्रतिशत सुरक्षा फेल बिरोजगारी को रोजगारी देने में फेल कानपुर में बंद पड़ी फैक्टरी चलाने का वादा फेल हिन्दू की संस्कारो की रक्षा का दमभरने वाली भाजपा सरकार ने हथरस में रात के अंधेरे के हिन्दूत्व के संस्कारो का दाहसंस्कार करने वाली भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो चूकी है