FeaturedJamshedpur
शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को नए सत्र का हुआ शुभारंभ
रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को नए सत्र का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य विद्यालय के मुख्य द्वार पर खड़े होकर के विद्यालय में प्रवेश करनेवाले सभी भैया बहनों का तिलक लगाकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया. साथ ही मुख्य द्वार पर स्वयं प्रधानाचार्य कमलकांत प्रमाणिक ने थाली में रोड़ी अक्षत और चंदन लिए विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया. इस दौरान तिलक लगाने के पश्चात सभी विद्यार्थियों ने आचार्यों का चरण छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. नए सत्र के प्रथम दिन में नए कक्षा में बैठकर सभी काफी आनंदित हुए. इस मौके पर आचार्य मनोज महतो, हरिपद महतो, तापस बेरा, गौरहरि दास, अरुण महतो, बंदना दास, मनीषा महतो आदि उपस्थित थे.