FeaturedUttar pradesh

शांतिभंग में तीन युवाओं को किया बंद

हाथरस। सासनी 30 दिसंबर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में पांबद किया है।
एसएसआई कृतपाल सिंह के अनुसार वह शांति व्यवस्था हेतु अपने हमराह के साथ कस्बा में गश्त पर थें तभी उन्हें गांव बिलखौरा में आपसी कहासुनी को लेकर झगडा होने की शिकायत मिली। शिकायत के आधार पर उन्होंने गांव में पुलिस भेजकर नईम खा पुत्र गुलशेर खा व शमीर पुत्र गुलशेर खा व आविद खा पुत्र जफरुद्दीन निवासी को पकडवाकर कोतवाली बुला लिया। जहां उनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।

संवाददाता अनिल चौधरी
जनपद हाथरस

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker