FeaturedJamshedpurJharkhandNational

शहीद बिरसा मेमोरियल फुटबॉल खेल एवं ड्रामा की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा बतौर अतिथि हुए शामिल

चाईबासा . सदर प्रखंड अंतर्गत गायसुटी पंचायत में आज “शहीद बिरसा मेमोरियल फुटबॉल खेल एवं ड्रामा प्रतियोगिता -2023 झारखंड स्थापना दिवस एवं बिरसा मुंडा जंयती पर फाईनल फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया,
इस अवसर पर सिहभुम लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती गीता कोड़ा विशिष्ट अतिथि,पुर्व मुख्य मंत्री मधु कोड़ा मुख्य अतिथि के रुप में आमन्त्रित थे।ज्ञातव्य हो कि कुल 64टीम इस प्रतियोगिता में भाग लिया, 5दिन पु्र्व 11/11/2023 से यह फुटबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित थी,आज फाईनल फुटबॉल मुकाबले में टीम- सिहभुम शेर, चाईबासा विजेता एंव उपविजेता टीम – तिलकपुर राज नगर की टीम हुई, विजेता टीम को 60,000रु की राशि एंव उपविजेता टीम को 40,000रु कि राशि कमिटी की ओर से प्रदान किया गया,मौके पर मुखिया अनिता तियु,
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , जिला कांग्रेस प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा , शंकर बिरुली , सिंगराय गोप , लक्ष्मण हासदा ,संतोष पान,सिंगराय गोप, टाईगर हेम्ब्रम, आयोजन समिति के वीर सिंह तियु अध्यक्ष , नाईकी तापे सचिव मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker