FeaturedJamshedpurJharkhandNational

शहीद निर्मल महतो की 33 व शहादत दिवस पर शामिल होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन : रामदास सोरेन

जमशेदपुर। आगामी 8 अगस्त वीर शहीद निर्मल महतो के 33वाँ शाहादत दिवस पर झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमशेदपुर आगमन को लेकर निर्मल गेस्ट हाउस में तैयारी बैठक किया गया।
वैठक में निर्णय लिया गया
पारडीह चौक में 10 बजे वीर शहीद निर्मल महतो जी के प्रतिमा का अनावरण विधायिका सविता महतो के कर कमलों द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम में पार्टी के विधायकगण एंव कार्यकर्तागण मौजूद रहेंगे । एंव 11:45 में चमारिया गेस्ट में वीर शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
दिन के 1:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वीर शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभा को संबोधन करेंगे ।
वैठक में वैठक में ज़िला अध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन विधायक समीर मोहन्ती विधायक संजीव सरदार मंगल कालिंदी सविता महतो ज़िला 20सुत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार 20 सुत्री सदस्य प्रमोद लाल 15 सुत्री सदस्य शेख़ बदरूद्दीन झारखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजु गिरी बागराई मार्डी पुर्व सांसद सुमन महतो लाल्टू महतो वीर सिंह सुरेन गोपाल महतो राजा सिंह कालुपदो गोराई स्यामल सरकार मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button