शहर में कल धूमधाम से मनेगा नवाखाई का पर्व : शंभू मुखी
जमशेदपुर। गणेश चतुर्थी के ठीक दूसरे दिन ऋषि पंचमी के शुभ दिन पूरे पश्चिम उड़ीसा के साथ देश के तमाम उड़िया भाषा बहुल क्षेत्रों में उनके सबसे बड़े त्यौहार “नुआ खाई” मनाने की परंपरा है ।लोगों में ऐसी मान्यता है धान की अच्छी फसल खेतों से खलिहान में आने की खुशी में यह त्यौहार प्रत्येक घरों में एवं सामूहिक रूप से बड़ी ही श्रद्धा और भक्ति पूर्ण माहौल में मनाया जाता रहा है । पश्चिम उड़ीसा के ही तर्ज पर पारंपरिक रूप से जमशेदपुर शहर में भी बड़े ही धूमधाम से यह पर्व भालुबासा, धातकीडीह , कदमा, सोनारी , बिष्टुपुर , केवल बस्ती , बर्मामाइंस , सिद्धगोड़ा , बारीडीह बस्ती, टेल्क़ो और बिरसा नगर क्षेत्र में मनाई जाती है। इस त्यौहार के बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी एवं जिला युवा ही समाज के कार्यकारी अध्यक्ष शंभू मुखी डूंगरी ने बताया गणेश चतुर्थी के ठीक दूसरे दिन खेतिहर किसान धान की नई फसल की कटाई के उपरांत खलिहान से घर में आने के उपरांत घर के पूजा स्थान,” कुठी “में , परिवार के सबसे बड़े पुत्र वधू और पुत्र सुबह से निर्जला उपवास रखते हैं दिन के 12:00 बजे स्नान कर नए वस्त्र धारण कर विधिवत अपने आराध्य देव , कुल देवता , कुल देवी एवं अपने पितरों को स्मरण करते हुए खलिहान से घर आए नए धान को मिट्टी के नए हांडी में डालकर चूल्हे में भूना जाता है इसके उपरांत गुड मिलाकर महा भोग तैयार किया जाता है। इसके उपरांत कुर्रे के पवित्र पत्ता में रखकर सबसे पहले इष्ट देवता, कुल देवी , कुल देवता एवं अपने पितरों को याद करते हुए महाभोग अर्पण किया जाता है, साथ ही समाज व परिवार के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना कर इष्ट देवता का आभार व्यक्त किया जाता है। इसके उपरांत घर के बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं ।इस दिन प्रत्येक घरों में तरह-तरह के पकवान श्रद्धा पूर्वक बनाए जाते हैं जिसे प्रसाद के रूप में लोग एक दूसरे को खिलाते हैं ।संध्या के समय बच्चे बूढ़े , युवक-युवतियों एकत्रित होकर मांदर और ढोल की थाप पर नाच गा कर आनंद मनाते हैं ।इस दिन विशेष कर संबलपुरी नाच का आयोजन होता है कई तरह के मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है ।जिसमें लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं इस तरह से हर्षोल्लास के साथ यह त्यौहार संपन्न होता है। इस वर्ष जमशेदपुर में भी नुआखाई का महत्वपूर्ण त्यौहार कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर मनाया जा रहा है दिनांक 11 सितंबर 2021 की संध्या 5:00 बजे से भालूबासा मुखी बस्ती में जोहार भेंट मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें विशेष रूप से नाच गान का सांस्कृतिक आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति में मुख्य रूप से परेश मुखी , छोटेलाल मुखी , श्यामलाल, शंभू कोलेथ , राजन मुखी , शत्रुघ्न नायक , टीकेलाल डूंगरी , सोमा मुखी, शंभू मुखी डूंगरी , झोनो सोना विजय , सरमेश सागर , अनिल सागर, विजय मुखी , शेरू मुखी , मनटू मुखी , अभिझनाश मुखी , रितु मुखी , सदानंद मुखी, संजय नायक , कुलदीप नाग , सोमा मुखी, फिटु मुखी और विजय सागर मुख्य रूप से शामिल होंगे।