ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

शहर में आए जादूगर डीके भारत का शो का उद्घाटन आज

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। चाईबासा शहर के पिल्लई हॉल में 14 जून से स्टार जादूगर डी० के० भारत का शो का शुभारम्भ शाम 6:30 बजे से होगा। जादूगर डी० के० भारत के जादू के शो एक पारिवारिक शो है। जिसमे सभी कोई आनंद उठा सकते है। जादूगर द्वारा कई तरह के जादू दिखाया जायेगा। जिसमे हवा में नाचती हुई छडी का कमाल, पहली बार जादूई मंच पर डायनासोर का हगांमा, लड़की का सर, कहीं धड़, कही पैर कही, एक जिन्दा इसांन को काटकर तीन टुकड़ों में अलग-अलग कर देना, मीना बाजार का जैसे खेल और भी बहुत से जादू दिखाए जायेंगे। इस अवसर पर स्टार जादूगर डी० के० भारत ने बताया कि जादू कला भारत की प्राचीनतम 64 कलाओं में सर्वोपरि कला है जो आज विलुप्त होती जा रही है जादू की कला और इतिहास में पहली बार स्टार जादूगर डी० के० भारत अपने 4 ट्रक जादूई सामान के साथ एंव 50 कलाकरों के साथ 1000 पक्षी एवं जानवारों के साथ चाईबासा में शो दिखाने आए है।

Related Articles

Back to top button