FeaturedJamshedpurJharkhand

एक और आन्दोलन करना होगा पिछडो के हक और अधिकार के लिये :- सहिस

Another movement will have to be done for the rights and rights of the backwards :- Sahis

जमशेदपुर;रविवार को निर्मल गेस्ट हाउस जमशेदपुर में आजसू पार्टी पिछड़ा वर्ग महासभा पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे पूर्वी सिंहभूम पिछड़ा वर्ग महासभा के जिला इकाई का विस्तार किया गया सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्षता कन्हैया सिंह ने किया जबकि संचालन प्रकाश विश्वकर्मा और धन्यबाद अप्पू तिवारी ने किया ।
पिछड़ा वर्ग महासभा के नियुक्त पदादिकारी इस प्रकार है अध्यक्ष के रूप में प्रकाश विश्वकर्मा ,कार्यकारी अध्यक्ष मनजीत यादव, प्रधान सचिव राजेश चौधरी, उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता, लखिकान्त महतो, दिनेश कुमार, सचिव – अशोक यादव, राजेन्द्र भगत, कोषाध्यक्ष – मनोज कुमार बनाये गए
सम्मेलन में बातौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंन्त्री आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचन्द्र सहिस ने सभी नवनियुक्तो पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामना देते हुए उन सभी को उनके जिम्मेदारियों का बोध कराते हुए अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई का आगाज करने के लिये तैयार रहे ताकि झारखण्ड राज्य अपने मूल विषयो को भूल गई है समय के साथ अजूबे कारनामे दिखाई पड़ रहे है हैरत तो इस बात की है कि एक वर्ष के लिये ही मात्र जाती प्रमाण पत्र बनाये जा रहे है क्या राज्य में एक वर्ष में जातियां बदलने लगी है इन मूल विषयो को पार्टी गम्भीरता से विचार कर रही है और आने वाले समय मे आजसू पिछड़ा वर्ग महासभा के उत्थान के लिये कड़े और निर्णयाक लड़ाई लड़ने की जरूरत है क्योंकि इस राज्य के मुखिया ने पिछडो के साथ विश्वासघात करने का काम किया है और आजसू इस लड़ाई को सामूहिक रूप लड़ने का संकल्प लेगी ।
उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी के जिला प्रभारी प्रो.रविशंकर मौर्या ने कहा कि वर्तमान समय मे अपने लड़ाई को लड़ने के लिये तलवार की जरूरत नही बल्कि अपने कलम की धार को तेज करनी होगी, साथ ही आजसू पार्टी ने शुरू से ही पिछडा वर्ग के लिये लम्बी लड़ाई लड़नी होगी क्योकि राज्य में वर्षो से पार्टी मांग करती आई है जातीय जनगणना ,27% आरक्षण ,जाती प्रमाण पत्र , जैसे अन्य विषयों पर गम्भीर होकर सामूहिक नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग महासभा के लिये आन्दोलन किया है इसके लिये सभी वर्ग के लोग मुकदमे खाये है लाठियां खाई है और इसी नेतृत्व का परिणाम है कि केंद्र सरकार ने इस पर विचार करने के लिये राज्य सरकार को दिशा निर्देश जारी किया है लेकिन राज्य सरकार उन विषयों को छोड़ सरकार गिराने और सरकार बचाने में 3 वर्ष बिता दिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कन्हैया सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी सभी वर्गों के साथ न्याय करते हुए समाजिक न्याय और विकास के मुद्दे पर आन्दोलन करती है और उसके हक और अधिकार के लिये राज्य गठन से संघर्स करते आई है और आज इसका परिणाम है कि राज्य हर दिन पिछड़ते है जा रही है लेकिन राज्य का समूल विकास नही हो पाता है इन विषयों पर आजसू पुनः आंदोलन करने का संकल्प लेकर समाज को जागने और सड़क से सदन तक संघर्स करने का संकल्प लिया है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो.जावेद अख्तर अंसारी, धर्मवीर सिंह, निरंजन महतो, अप्पू तिवारी, हेमन्त पाठक, शैलेश सिन्हा, चन्द्रेश्वर पांडेय, कृतिवास मण्डल, सन्तोष सिंह, अभय सिंह, मंगल टुडू, फिरोज आलम, शम्भू श्रवण, शैलेश सिंह, शैकेत सरकार, जगदीप सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker