FeaturedJamshedpurJharkhand

खदान क्षेत्र में घटी दुर्घटना में घायल मजदूरों को कैसे बचाया जाए मोक ड्रिल कर दिखाया गया

गुवा। सेल की गुवा खादान के महाप्रबंधक, सीआईएसएफ के उप समादेष्टा तथा एनडीआरएफ टीम से ट्रेनिंग कंप्लीट कर आए सीआईएसएफ आदि की उपस्थिति व सहयोग से
मौकड्रील कार्यक्रम का आयोजन सेल गुवा मे संपन्न हुई।
18 नवंबर को गुवा खादान के मेन सबस्टेशन विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा के दौरान लोगों की जान-माल की तत्काल रक्षा व सहायता कैसे उपलब्ध की जाय,इसकी जानकारी मौकड्रील कर दिया गया।
इस मौकड्रिल के दौरान प्राकृतिक आपदा की स्थिति में कैसे मैनेजमेंट करना है उसकी जानकारी देते हुये घटनास्थल पर इनसिडेंट कमांड पोस्ट, मेडिकल कैंप, कम्युनिकेशन सेंटर सह आपातकालीन संचार संसाधन केन्द्र, स्टेगिंग एरिया आदि का निर्माण कर कैसे मदद कार्य चलाना है उसकी विशेष जानकारी फ्रंट लाईन एजेंसी जैसे सीआईएसएफ, पुलिस, सेल अस्पताल टीम, खादान के सुरक्षा व आपातकालीन विभाग समेत सेल की गुवा खादान के सैकड़ों सेलकर्मियों को दी गई। इस मौक ड्रिल को देखकर निश्चित हीं सैकड़ों लोगों को यह जानकारी मिली की वह ऐसी परिस्थिति में मौत के दहलीज पर जब पहुॅचे तब लोगों को जरूरी प्राथमिक उपचार देकर उनकी जिंदगी सकते हैं। इस मौक ड्रिल के दौरान विशेष जानकारी यह दी गयी की अगर किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान कोई व्यक्ति अगर मृत स्थिति में दिखाई दे तो उसकी जीवन बचाने हेतु सीपीआर कैसे देना है। चाईबासा डीजीएमएस अल्ताफ हुसैन अंसारी तथा विभिन्न खदानों से आए खान प्रबंधक तथा गुवा खादान के अधिकारियों ने कहा कि इस मौकड्रिल से हमारे सेलकर्मियों को तकनीकी जानकारी मिली जिसका लाभ विकट स्थिति में मिलेगा। इसके अलावे सेल गुवा अस्पताल के डॉक्टर,सीआईएसएफ एंव सेल कर्मियों से बेहतर संबंध होने की वजह से इसका लाभ निरंतर मिलता रहेगा।इस दौरान निरीक्षण दल की में आए डीजीएमएस चाईबासा के अल्ताफ हुसैन अंसारी, विभिन्न खदानों से आए माइंस प्रबंधक,सीआईएसएफ के उप समादेष्टा राकेश चंदन, इंस्पेक्टर एस के ठाकुर, इंस्पेक्टर जीएस चौधरी, इंस्पेक्टर जतिन कुमार, सौरभ कुमार, सहायक उपनिरीक्षक अमर लोमगा, प्रधान आरक्षक बेबी थॉमस, गुवा के मुख्य महाप्रबंधक बीके गिरी, महाप्रबंधक सीबी कुमार, डॉ सीके मंडल, डॉक्टर बिपलब दास, सेलकर्मी मनोज मुखर्जी, एलबी बोबोंगा, शत्रुघ्न उपाध्याय, गौतम पाठक सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button