वृद्ध महिला ने अपने भाई पर लगाया ₹800000 हड़पने का आरोप
आलोक पांडेय
जमशेदपुर। बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती की रहने वाली रणजीत कौर अपने भाई पर ₹800000 गबन का आरोप लगाते हुए आज जमशेदपुर के एसपी को शिकायत देने पहुंची। रणजीत कौर ने बताया कि हमने अपने घर को बेच कर अपने हिस्से के ₹800000 भाई को इसलिए दिया था कि वह किसी बैंक में रख दें। पर उसके भाई ने पैसे गबन कर लिया। रंजीत कौर और उनके बेटे बर्मामाइंस थाना मैं शिकायत करें गई तो थाना प्रभारी ने रंजीत कौर के भाई मन्ना को बुलाकर लिखित समझौता करा दिया, और कहा कि हर महीने ₹2000 रंजीत कौर के देगा। रंजीत करके भाई ने कुछ महीने तो पैसे दिए, पर पिछले 1 साल से वह पैसा नहीं दे रहा है। रंजीत कौर का उसी के ₹2000 से गुजारा चलता था। पैसा न मिलने की स्थिति में कई बार रंजीत कौर और उसके बेटे ने थाने के चक्कर लगाए। अंत में थक हार कर जमशेदपुर के एसपी से गुहार लगाने पहुंची। रणजीत कौर अभी डिमना के एक मकान में किराए पर रहती हैं।