FeaturedJamshedpurJharkhandNational
विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान कर त्रिशानु ने दिया मानवता का परिचय
चाईबासा : चक्रधरपुर निवासी अर्चना सामड को अग्रेतर चिकित्सा के लिए रक्त का अत्यंत आवश्यकता था जो कि सदर अस्पताल , चाईबासा में ईलाजरत है। बुधवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर सदर अस्पताल स्थित रक्त केन्द्र में रक्त की अनुपलब्धता तथा कोई रक्तदाता नहीं होने के कारण मरीज के परिजन काफी चिंतित थे , जिसकी सूचना उन्होंने विभिन्न व्हाट्सएप समूह में प्रेषित कर सहायता करने की अपील किया । मामलें पर संज्ञान लेते हुए प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने मानवीय संवेदनाओं के आधार फौरन अस्पताल पहुँच कर रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया । मौके पर रक्त केन्द्र के लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार आदि उपस्थित थे ।