सिख भी सनातनी थे सनातनी है एवं सनातनी ही रहेगे : अवतार सिंह गांधी

जमशेदपुर । विश्व हिंदू परिषद अपने स्थापना काल से ही संपूर्ण विश्व में रहने वाले हिंदू आस्था में विश्वास रखने वाले सभी हिंदू मत पंथ के अभी आयाम में श्रद्धा रखने वाले लोगो का प्रतिनिधित्व करता है, उक्त बातें धर्माचार्य सह प्रमुख झारखंड प्रान्त विश्व हिन्दू परिषद के अवतार सिंह गांधी । उन्होंने कहा कि जब हम हिंदू धर्म की बात करते हैं तो अपने दसमेश पिता द्वारा स्थापित खालसा पंथ जिसे हम सिख पंथ के नाम से भी जानते हैं हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण आयाम है,या यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी की बगैर खालसा पंथ के बिना हिंदू धर्म की परिकल्पना आज के परिपेक्ष्य में अधूरी ही रहेगी, जब हम सिखों की बात करते हैं तो अपने गुरुओं और उनके परिवार का बलिदान सहसा ही मन को झंकृत कर देता है और उस समय मुगलों का कैसा आतंक था इसका एक चित्र सामने आता है, कैसे हमारे गुरुओं ने हिंदू समाज पर आने वाला संकट को अपने कलेजे पर लेकर अपने को हुतात्मा किया और हिंदू समाज को मुगलों के आतंक से मुक्त कराया, हिंदू समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा, विश्व हिंदू परिषद का यह स्पष्ट रूप से मानना है कि सिख समाज हिंदू समाज का न केवल अभिन्न हिस्सा है बल्कि हर हिंदू भी एक सिख ही है यह कहना कहीं से अतिशयोक्ति नहीं होगी,और हिन्दू समाज सदैव से गर्व की अनुभूति करता है की वह गुरुओं के परंपरा का न केवल वंशज हैं तो उसका वाहक भी है