FeaturedJamshedpurJharkhand

विश्व के आदिवासी के लिए गर्व का दिन है: महाबीर मुर्मू

पोटका विधानसभा, भाटीन पंचायत अंतर्गत सिद्धू कान्हु चौक जादूगोड़ा में आदिवासी युवा संघर्ष समिति द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सिंग चांदो आरकेष्ट्र में मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता महावीर मुर्मू ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को उद्घाटन सह संबोधन किए आज जहां भी पूरी दुनिया में आदिवासी है वहा धरती के नीचे खनिज है फिर भी आज आदिवासी गरीब है। इसका मुख्य कारण आपने अधिकार को नहीं जानते है इसलिए आदिवासियों के हक,अधिकार को कैसे ले एवं अपना हाषा,भाषा,संकृति को कैसे बचाए।

इस पर आदिवासी नव युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक होने की बात कही ताकि आने वाले पिडी बेहतर भविष्य बना सके। इस विश्व आदिवासी दिवस कार्यकर्म में उपस्थित भाटीन पंचायत के मुखिया सिराम सोरेन,पंचायत समिति सदस्य सरस्वती मुर्मू, माटकु पंचायत के पूर्व मुखिया बिल्टु हांसदा, डोमजुड़ी पंचायत समिति सदस्य जालिम मार्डी,कलकापुर पंचायत के मुखिया बघराई सोरेन,गोवलकाटा पंचायत समिति सदस्य सीताराम हांसदा,मेचुआ माझी बाबा श्याम दास सोरेन,बहादुर सोरेन, कुसाल सोरेन आदिवासी युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद हांसदा,प्रभात कुमार संतोष सरदार,सुनील मुर्मू,माझी,अमूल्य मुर्मू, सोमय सोरेन,पार्वती बस्के, साक्रो मार्डी,लिलमणि सोरेन ,प्रदीप हांसदा,रसराज टुडू के द्वारा कार्यकर्म को सफल बनाएं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker