FeaturedJamshedpurJharkhand

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन से मिले विधायक मंगल कालिंदी, विकास कार्यों की अनुशंसा की

जमशेदपुर। जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पथ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरणएवं निर्माण के संबंध में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव से जुगसलाई विधायक माननीय मंगल कालिंदी ने मुलाकात की और उन्हें एक अनुशंसा पत्र सौंपा | जिसमें जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत पोखारी से तुरिया बेड़ा प्राथमिक विद्यालय एवं तुरिया बेड़ा शिव मंदिर से एन एच 33 तक पथ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, एन एच -33 से नरगा पहाड़डीह (बशरडीह) होते हुए स्वर्णरेखा नदी तक पथ का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य , एन एच 33 से पुरसा चौक से भागाबांध डुसूमेला होते हुए काला डूँगरी, भागाबांध स्कूल से चांदनी चौक एवं भागाबांध शंकरडीह स्कूल से एन एच 33 परमेश्वर महतो के घर तक पथ का निर्माण, बोडीह से हड़माडीह होते हुए मथाबेड़ा तक पथ का निर्माण कार्य, धातकीडीह दलदली मैदान से ईटामारा होते हुए बंगाल बॉर्डर तक पथ का निर्माण,कुकुरचांडी ग्राम से बंगलस भाया छोटा चिड़का तक पथ की मरम्मती काय,कुकुरचांडी ग्राम से बंगलस भाया छोटा चिड़का तक पथ की मरम्मती काय के संबंध में 7 मांग पत्र सौंपते हुए यथाशीघ्र इसके निर्माण की मांग की। सचिव डॉ मनीष रंजन ने उन्हें आश्वस्त किया की जल्द सड़क निर्माण की दिशा में कार्य होगा।
इस विषय पर विधायक मंगल कालिंदी जी ने बताया कि ग्रामीण सचिव डॉ मनीष रंजन महोदय से मुलाकात हुई और उन्हें क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर अनुशंसा पत्र सौंपा है | जल्द क्षेत्र में और सड़कों का जाल बिछएगा।

Related Articles

Back to top button