चाईबासा । प.सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने बुधवार को अपना जन्मदिन के मौके पर आशा किरण मुखबधिर आवासीय विद्यालय , चाईबासा में अध्ययनरत बच्चों के बीच पहुँचे। त्रिशानु राय ने कहा कि वे प्रति वर्ष की भांति आज अपने जन्मदिन के मौके पर इन बच्चों से आशीर्वाद लेने आए है। उन्होंने कहा जहाँ आत्मयीता और भाव होते है, उससे अच्छी जगह कोई और नहीं होती, ऐसा ही मुझे आशा किरण मुखबधिर आवसीय विद्यालय के प्रांगण में मुझे इन विशेष बच्चों के बीच आकर भी महसूस हो रहा है। श्री राय ने कहा कि मनुष्य में संवेदना का होना जरूरी है। संवेदनशीलता का प्रवाह व्यवहार और चरित्र में भी आता है, जिससे समाज में काम अच्छी तरह से होता है। बच्चों के बीच खाद्य सामग्रियां वितरित किया । बेशक इन बच्चों में शारीरिक तौर पर कुछ कमी हो सकती है, लेकिन ईश्वर का आशीर्वाद इनके साथ है।