FeaturedJamshedpurJharkhand

विरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधा रोपन कार्यक्रम का आयोजन;जमशेदपुर

महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम-2005 के अन्तर्गत विरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधा रोपन कार्यक्रम का आयोजन मुसाबनी प्रखंड के तेरेगा पंचायत में श्री गोपी सोरेन के जमीन पर वृक्षारोपन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर श्री परमेश्वर भगत, प्रमुख श्रीमती पानमुनी मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी, मुखिया श्रीमती दुलारी सोरेन द्वारा सयुक्त रूप से पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि हमारे जीवन में वृक्ष का काफी महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन जीने के लिए अक्सीजन की जरूरत होती है, जो अक्सीजन हमे वृक्ष से मुफ्त मिलता है। हमारे पृथ्वी मे वृक्ष की कमी मनुष्य जीवन को संकट मे डाल सकता है, इसलिए सभी से अपील है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवनकाल में अधिकाधिक वृक्ष लगाएं और जो पृथ्वी पर वृक्ष है, उसे नष्ट नहीं करें, बल्क उसे बचायें।
प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी ने लोगों से अपील की अपने आस पास 5 पौधे अवश्य लगाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रीन जोन का निर्माण हो सके। साथ ही फलों के बीज को फेंकने के बजाए सुखाकर उसे साथ रखने एवं जहां जगह दिखे वहा उसे लगाने की अपील की। पौधे सिर्फ शुद्ध वायु ही नहीं अपितु वर्षा जल संचयन एवम मृदा संरक्षण में भी बहुत मदद करते है। बैठक में मुखिया दुलारी सोरेन, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अमित कुमार, सहायक अभियंता गुमदा मुर्मू, कनीय अभियंता राजीव कुमार महतो, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, लाभुक गोपी सोरने आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button