विधुत विभाग से आवंटित ट्रासफार्मर एक महीने बाद भी नहीं पहुचा गाव
नेहा तिवारी
प्रयागराज – कोराव तहसील के अंतर्गत पावर हाउस में विधुत व्यवस्था चौपट हो चुकी है। जिससे इलाके के विधुत परिसर और नलकूप संचालन परसान हैं। अधिशासी अभियंता विधुत कार्यालय में सब कुछ मनमानी हो रहा है विधुत उपभोक्ता परसान है उनकी सुनवाई करने वाला विभाग में कोई नहीं रह गया।
इलाके में विधुत कटौती चरम पर है विधुत तार का टुटना और विधुत ट्रासफार्मार जल जाने के बाद मनमानी तारीके से बदने जाने से उपभोक्ता आजिज आ गये हैं कोराव पावर हाउस के अंतर्गत अम्बेडकर नगर कोराव के नन्हे चौराहे में लगा टाँसफार्मार 04 आगस्त में जल के खाक हो गया था। मामले की शिकायत ग्रामीण ने आँनलाइन के साथ अधिकारीओ से की जिस पर 24 घंटे में ट्रासफार्मार विभाग में आवंटित कर भेज दिया गया है। लेकिन ठेकेदार ने इस ट्रासफारमा को दूसरे गांव में लगा लिया है या कहीं बेच दिया है। इस बात का खुलासा नही हो सका है। लेकिन अम्बेडकर नगर वार्ड 1 में बीते एक महीने से खराब ट्रासफर्मार बदला नही जा सका है। विभाग के अधिकारी कर्मचारी ठेकेदार मनमानी पर उतारू है। उपभोक्ता की सुनवाई अधिकारी नही कर रहे हैं। जिससे उपभोक्ता परसान है। उपभोक्ताओ ने कहा कि विभाग से ट्रांसफार्मर आवंटन होने के बाद अखिर ठेकेदार ने उसे कहाँ बेच दिया आवंटन को एक महिने बीत जाने के बाद विभागीय अधिकारी ने इस बात की जानकारी लेने का प्रयास नही किया। कि विधुत ट्रांसफार्मर कहाँ गायाब हो गया। जिससे विभागीय अधिकारी कि उदासीनता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है ।आखिर विभाग में आवंटन होने के एक महीने बाद मौके पर ना पहुचने पर ठेकेदार के विरूद्ध अधिकारी ने मुकदमा क्यो नहीं दर्ज किया। इस सवाल पर भी अधिशाषी अभियंता विधूत कार्यालय को अव्यवस्था को सुधार करने और आवंटन के बाद गायाब ट्राँसफार्मर को खोजने के साथ गायब करने वाले पर कठोर कार्यवाही की माग की है।