FeaturedJamshedpurJharkhandNational

विधायक सरयू राय ने विजयादशमी को कार सेवा के साथ केवल टाउन में लक्ष्मी नारायण मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया

जमशेदपुर। विजया दशमी के दिन केबुल टाउन, गोलमुरी, जमशेदपुर स्थित अर्द्धनिर्मित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का कार्य आरम्भ “कार सेवा” द्वारा हुआ। इसके पूर्वसंध्या पर विजया दशमी मुहूर्त में मंदिर जीर्णोद्धार का भूमि पूजन सामूहिक संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ। “कार सेवा” कार्यक्रम में मंदिर परिसर की सफ़ाई की गई तथा मंदिर के भूमिगत तल में, जहां वर्षा का पानी जम गया था, ब्लीचिंग पाउडर का सघन छिड़काव किया गया। “कार सेवा” के पूर्व मंदिर परिसर के समीप स्थित श्री हनुमान जी मंदिर में महावीर ध्वज पूजन के उपरांत ध्वज को मंदिर प्रांगण में स्थापित किया गया। उन्होंने “कार सेवा” कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी श्रद्धालु जन का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

मंदिर जीर्णोद्धार समिति के संयोजक विधायक सरयू राय के अनुसार मंदिर समिति का विस्तार होगा। मंदिर जीर्णोद्धार कार्य में स्वेच्छा से योगदान करने वाले श्रद्धालु समिति में शामिल किए जाएँगे। आगामी 29 अक्टूबर को मंदिर परिसर के निकटस्थ एक भवन में मंदिर जीर्णोद्धार समिति के अस्थायी कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।

विधायक सरयू राय ने कहा कि तत्काल मंदिर परिसर की सफ़ाई की जाएगी और मंदिर के गृह गर्भ का जीर्णोद्धार कार्य आरम्भ किया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर के उत्तर-पूर्व भाग में एक लघु तालाब का निर्माण किया जाएगा जिसका उपयोग छठ पूजा करने तथा मंदिर जीर्णोद्धार कार्य करने में होगा। मंदिर के प्रवेश द्वार से मंदिर की सीढ़ियों तक श्रद्धालुओं की आवागमन सुविधा के लिए पेवर्स ब्लॉक लगाया जाएगा और मंदिर के चहारदीवारी की मरम्मत की जाएगी।

श्री राय ने कहा कि मंदिर निर्माण कार्य की चरणबद्ध प्राथमिकताएं निर्धारित करने हेतु पूज्य संत जीयर स्वामी जी का मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए आगामी 27 अक्टूबर को बंशीधर नगर जाएँगे जहां संत जीयर स्वामी जी चतुर्मास में हैं। इसी बीच मंदिर परिसर का अवलोकन करने के लिए नवम्बर महीना के किसी दिन आचार्य किशोर कुणाल जमशेदपुर पधारेंगे।

श्री सरयू राय ने कहा है कि मंदिर जीर्णोद्धार कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी और सबको विश्वास में लेकर चला जाएगा। इस कार्य में कभी मतभेद उभरा तो परस्पर वार्ता से उसका हल निकाला जाएगा। प्रसन्नता की बात है कि मंदिर जीर्णोद्धार के संबंध में केबुल टाउन एवं गोलमुरी क्षेत्र में अधिकतम आम सहमति का माहौल है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker