FeaturedJamshedpurJharkhand

विधायक सरयू राय ने भुइयाडीह में निर्माण होने वाले पुल का शिलान्यास किया

जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के विधायक श्री सरयू राय ने आज भुइयांडीह, बाबुडीह, लालभट्टा में 1 करोड़ 90 लाख 68 हजार 957 रुपए की लागत से निर्माण होने वाले पुल का शिलान्यास किया। इस पुल का निर्माण विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के मद से किया जा रहा है। बाबुडीह मुख्य मार्ग पर पुल नहीं होने के कारण लोगों को काफी कठिनाई होती थी। स्थानीय लोगों की माँग पर विधायक सरयू राय ने इसके निर्माण के लिए ग्रामीण विकास विभाग विशष प्रमंडल को अनुशंसा भेजी थी, जिसके परिणामस्वरूप आज इसका उद्घाटन हुआ। पुल का शिलान्यास हो जाने पर क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल है। पुल के निर्माण का शिलान्यास के मौके पर मनोज सिंह उज्जैन, धमेन्द्र प्रसाद, विजय सिंह, गोल्डेन पाण्ेडय, अखिलेश यादव, विजया लक्ष्मी, प्रकाश ठाकुर, रामदास मेहता, अनिल यादव, इंद्रजीत सिंह, रोशन यादव, विक्की यादव, कुनाल यादव सहित काफी संख्या में बस्तीवासी मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button