FeaturedJamshedpur
विधायक समीर मोहंती ने किया अपने पैतृक गांव बेंद का दौरा

रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव बेंद का दौरा विधायक समीर मोहंती ने किया. इस क्रम में आगामी 15 अप्रैल (पईला बैशाख) को जगद्धात्री मंदिर हेतु भूमि पूजन के लिए स्थल का जायजा लिया. इस दौरान विधायक ने भक्तों से निधि व्यवस्था पूर्ण रूप से दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही विधायक ने निर्देश देते हुए कहा की बेंद के डुमरी में भूमि पूजन स्थल की सफाई हो एवं आयोजन से सम्बंधित पूरी व्यवस्था उपल्ब्ध हो. इस मौके पर टुलु साव, लोकनाथ मोहंती, नित्यानंद मोहंती, जहरलाल मोहंती, प्रकाश मोहंती, अमीर पोलाई, मलय मोहंती, राकेश मोहंती, तोतन खामराय, शुभदीप दास, देवाशीष दास, अभिषेक कुमार, अभिलाष पटनायक, गोबिंदो खामराय, देवाशीष मोहंती आदि उपस्थित थे.