FeaturedJamshedpurJharkhand

विधायक संजीव सरदार ने बाबा साहेब भीमराव आंडेकर आवास योजना के 35 लाभूक के बीच स्वीकृत पत्र का वितरण किया

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत पोटका प्रखंड से स्वीकृत दिये गये 35 विधवाओं के बीच स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण शनिवार को प्रखंड सभागार पोटका मे किया गया* । इस अवसर पर पोटका मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे, जबकि मौके पर उपविकास आयुक्त परमेश्वर भगत, अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ईम्तियाज अहमद, जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो एवं जिला परिषद सदस्य हीरामनी मुर्मू मौजूद थे । विदित हो प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित गरीब विधवा महिलाओं के लिए बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास योजना संचालित किया जाता है । इस योजना के तहत पोटका प्रखंड को दिये गये 35 लक्ष्य के तहत लाभूकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया । इन्हें आवास निर्माण के लिए 1.25 लाख रुपया तीन किस्त मे एवं मजदूरी के लिए 95 मानव दिवस का भुगतान मनरेगा से किया जायेगा । इस अवसर पर संजीव सरदार ने लाभूकों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जनहित में अच्छा हो रहा है । युवा मुख्यमंत्री का देशभर में प्रशंसा हो रही है । उन्होंने कहा गरीब, बेघर और भूमिहीनों के लिए सरकार अंबेडकर आवास की सुविधा दे रही है । सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, शौचालय सहित अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है । ग्रामीण इन योजनाओं का लाभ लें सकते है, जिसके लिए वह पंचायत या प्रखंड कार्यालय मे आवेदन कर सकते है । इस अवसर विधायक श्री सरदार के द्वारा हल्दीपोखर निवासी शीला सरदार को व्हील चेयर तथा छोटा सिगदी नियति मंडल को कान के लिए श्रवण यंत्र दिया गया । इस अवसर पर सीडीपीओ शैलवाला, प्रखंड समन्वयक तापस त्रिपाठी, सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button