विधायक श्री सरयू राय ने की घोड़ा मंदिर चौक स्थिति बजरंगबली मंदिर पहुँचकर आरती की।
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर;जमशेदुपर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय कदमा मेरीन ड्राईव स्थित घोड़ा मंदिर चौक के पास बजरंगबली मंदिर पहुँचकर आरती में शामिल हुए। भाजमो कदमा मंडल के अध्यक्ष श्री तिलेश्वर प्रजापति के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उक्त बजरंबली मंदिर में आरती का आयोजन किया गया था। इस मौक पर भाजमो के कई कार्यकर्ता एवं बस्ती के लोग उपस्थित थे। विधायक श्री राय लोगों से मिले और उनसे बातचीत की। इस बीच स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया। विधायक श्री राय ने भाजमो कार्यकर्ताओं को स्थानीय लोगों की समस्याओं को जानने तथा उसका निदान करवाने के लिए पहल करने की बात कही। उन्होंने भाजमो कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर लोगों की सेवा में लगें। इस मौके पर किरण सिंह, संटी रजक, राजु सिंह, साधना मिश्रा, राहुल देव शर्मा, शिव यादव, राखी सिंह, सीता देवी, शुभम सिंह, प्रविण दुबे, प्रबीर महतो, बेंजी पाॅल, शशि सिंह आदि मौजुद थे।