विधायक रामदास सोरेन की पहल पर केरल में सड़क दुर्घटना में मृतक मजदूर का शव पहुंचा उसके गांव कुलामारा, अंतिम संस्कार में शामिल हुए झामुमो नेता
जमशेदपुर। विगत 5 सितंबर को केरल के पालक्कड में सड़क दुर्घटना में माटीगोड़ा पंचायत के कुलामारा गांव के 38 वर्षीय मोटका उग्र सुंडी की मौत हो गई थी।उसका शव विधायक की पहल पर मंगलवार को उ,के गांव लाया गया और उसका अंतिम संस्कार किया गया। मालूम हो कि मोटाका सुंडी केरल में माली का काम करता था।सड़क दुर्घटना में हुई उसकी मौत की खबर जब उसके परिजनों ने सुशैन कांलदी के माध्यम से विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन को दिया तो उन्होंने तुरंत विधायक रामदास सोरेन को अवगत कराया। विधायक ने तुरंत मृतक मोटा सुंडी के मालिक से मोबाईल फोन पर बात कर उसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर अर्थिक सहायता देकर भेजने को कहा।उसके शव लाने के लिए विधायक ने उसके गांव कुलामारा के चार लोगों को अपने खर्च से केरल भेजा।10 सितंबर को वे चारों लोग उसके शव को लेकर मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे और फिर विधायक की पहल पर एम्बुलेंस से जमशेदपुर से उसके गांव मृतक मोटका का शव लाया गया। उसके अंतिम संस्कार में विधायक के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि प्रधान सोरेन भी झामुमो के पंचायत अध्यक्ष संग पहुंचे। विधायक की इस पहल के लिए मृतक मोटका की पत्नी सीमा सुंडी ,उसके परिजनों सहित ग्रामीणों ने धन्यवाद भी दिया। मालूम हो कि मृतक मोटका की चार छोटी बच्चियां है।उसके मौत से उसके परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है। विधायक प्रतिनिधि ने भी आश्वासन दिया कि विधायक की ओर से हर सम्भव मदद किया जाएगा। अंतिम संस्कार में पंचायत अध्यक्ष अशोक दास,पंसस गोरा पूर्ति,वर्षा हेम्ब्रम,राकेश भकत भी शामिल हुए।