FeaturedJamshedpur

विधायक प्रतिनिधि अंसार खान ने कराया मानगो क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की मरम्मत।

जमशेदपुर;झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग कमेटी के सचिव मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मानगो के कई क्षेत्रों में लाइटों को ठीक कराया गया। मंत्री बन्ना गुप्ता ने निर्देश दिया है (31) दिसंबर तक मानगो क्षेत्र में जितनी लाइट खराब पड़ा हुआ है उसको मुकम्मल कराया जाए मंत्री ने कहा नया साल 2022 फर्स्ट जनवरी को मानगो छेत्र रात भी दिन की तरह लगने लगे। अंसार खान ने कहा( 31) दिसंबर तक इंशा अल्लाह सभी लाइटों को दुरस्त कर लिया जाएगा। अंसार खान ने कहा कुछ क्षेत्रों में सोडियम लाइट, हैवेल्स लाइट खराब है इन कंपनी के स्ट्रीट लाइट ठीक करने के लिए सिटी मैनेजर निशात जी से इलेक्ट्रीशियन मिस्त्री लेकर उनको भी ठीक करा दिया जाएगा।और कुछ जगहों पर नए पोल लगे हुए हैं वहां लाइट नहीं लगा है मंत्री बन्ना गुप्ता को अवगत करा दिया जाएगा। आज इन क्षेत्रों में जवाहर नगर मंगल कॉलोनी, डिमना बस्ती झारखंड कॉलोनी, जवाहर नगर रोड नंबर 15 पालम स्ट्रीट क्रॉस रोड बी गैस गोदाम, बारी कॉलोनी, हलधर महतो कॉलोनी, और बागान शाही क्रॉस रोड नंबर 9, जाकिर नगर बावन घोड़ा चौक इमामबाड़ा के पास इन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त कराया गया।आज के कार्य करने के लिए मानगो नोटिफाइड के सिटी मैनेजर निशांत ने मिस्त्री रिंकू, ऑटो ड्राइवर श्याम को भेजा गया।आज के इस कार्य करने के लिए अंसार खान का सहयोग मोहम्मद आदिल मोहम्मद अयूब, आरजू खान,और बस्ती वासियों ने किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker