विधायक दशरथ गगराई के संबधी से एक करोड़ का ठगी करने वाला सुरेस हाईबुरू गिरफ्तार
तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल राम नें जगन्नाथपुर में वाहन चेकिंग के दौरान खदेड़ कर पकड़ा,दो साल से चल रहा फरार
संतोष वर्मा
चाईबासा।खरसांवा विधायक दशरथ गगराई के सबंधी से मार्कस छोटे लाल देवगम से एक करोड़ का ठग्गी करने वाला सुरेस हाईबुरू को रविवार को तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल राम नें जगन्नाथपुर में चल रहे वाहन चेकिंग के दौरान खदेड़ कर पकड़ा।बाद में गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रसतुत कर जेल भेज दिया साथ ही रिमांड पर लेने की अर्जी दी।इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सुरेस हाईबुरू पिता हरिचरण हाईबुरू नें खरसांवा धियाक दशर गगराई के सबंधी मर्कस छोटेलाल देवगम को रूपये दुगना तीगुना करने का झांसा देकर सुरेश हाईबुरू नें अपने एकाउंट में एक करोड़ रूपया ठग कर डालवा लिया था।रूपये नहीं देने पर मर्कस छोटेलाल देवगम मंझारी अंतर्गत संचालित तांतनगर ओपी थाना में 13/4/2022 को सुरेस हाईबुरू के बिरूद्व कांड संख्या 4/22 धारा 420/34 भदवी के तहत दर्ज किया गया था।इसके बाद पुलिस सुरेस हाईबुरू को तलाश कर रही थी. रविवार को तांतनगर ओपी प्रभारी को गुप्त सुचना मिली की सुरेस हाईबुरू जगन्नाथपुर की ओर जा रहा है,इधर सुचना मिलते ही जगन्नाथपुर पुलिस के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया सुचना के अनुसार सुरेस हाईबुरू जगन्नाथपुर की ओर आ रहा था कि पुलिस को देख कर गाड़ी छोड़ भागने लगा इसी दौरान पुलिस नें सुरेस को दौड़ा कर पकड़ा।पुछ ताछ के दौरान पुलिस को बताया की मैं सुरेस हाईबुरू पिता हरिचरण हाईबुरू मधुबन गोबरघाटीथाना कलिंगानगर जिला जजपुर निवासी बताया गया उसके बाद पुलिस नें उसे गिरफ्तार कर लिया।वहीं पुछ ताछ के दौरान सुरेस हाईबुरू ने बताया की मर्कस छोटेलाल देवगम जो काटभारी गांव थाना मंझारी तांतनगर ओपी क्षेत्र का रहने वाला है।मर्कस छोटेलाल देवगम से सुरेस हाईबुरू नें बैंक के माध्यम से अपने एकाउंट में जालसाजी कर और एक करोड़ रूपये को तीन गुना करने का प्रलोभन देकर डलवा लिया।लेकिन निर्धारित समय के अनुसार सुरेस हाईबुरू नें मर्कस छोटेलाल देवगम से लिया वापस नहीं लौटाया और ना रूपये तीन गुना हुआ।रूपये नहीं लौटाने के बाद मर्कस छोटेलाल देवगम नें सुरेस हाईबुरू के बिरूद्द 420 का मामला दर्ज कराया तांतनगर ओपी में 13/4/2022 में।उसके बाद से पुलिस कई बार छापेमारी भी की लेकिन सुरेस हाईबुरू भागा फिर रहा था।इधर पुलिस सुरेस को पकड़ने के लिए कई जाल बिछा रखा था।और अंततः आज सुरेस हाईबुरू तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल राम के द्वारा बुने गये जाल में फस गया और गिरफ्तार हो गया।बताया गया मर्कस छोटेलाल नौकरी करता था और वह सेवानिवृत होने बाद उन्हे 60 लाख रूपया रिटायरमेंट में मिला तथा 40 लाख रूपया लौन लेकर सुरेस हाईबुरू के झांसे में आकर सुरेस को दे दिया इसी चाहत में की एक करोड़ का तीन करोड़ हो जायेगा।ज्ञांत हो की इस कड़ी का मुख्य सुत्रधार धनुज केराय जिला छोड़ कर फरार है और इसी धनुज केराई का सुत्रधार सुरेस हाईबुरू भी है।इनलों नें ज्यादा तर रेटायरमेंट कर्मी और शिक्षक को ही अपने झाँसा में लेकर फसाने का काम करता है और झांसा देकर रूपये ठगने का काम करता है।इधर सुरेस हाईबुरू की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है।