FeaturedUttar pradesh

विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने पूरी टीम के साथ किया निरीक्षण

नेहा तिवारी
प्रयागराज। कौशांबी चायल विधान संजय कुमार गुप्ता ने अपने विधानसभा के नंदा के पुरवा से जामुना नदी के उस पार प्रतापपुर प्रयागराज से जुड़ने वाली पुल का अपनी पूरी टीम के साथ एलाइनमेंट किया विधायक संजय कुमार गुप्ता ने महाप्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि आवागमन हेतु अति शीध्र डीपीआर तैयार कर कार्य शुरू किया जाए जैसे इस पार से लेकर उस पार तक कयी गांव का रोजगार बढेगा नये नये रोजगार के अवसर प्राप्त होगे क्योकि यमुना के तट के किनारे बसे गांव का कोई रोजगार नही होता प्रत्येक वर्ष बाढ़ की वजह से पीपे का पुल टूट जाता है। आवागमन बाधित हो जाता है और भूखमरी के कगार पर आ जाते है। यहां तक की प्रयागराज और कौशांबी का आवागमन टूट जाता है। विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि यह बहुत बडी़ परियोजना है। लगभग अरबो रू0 से इस परियोजना से पुल बनाया जाएगा तत्पश्चात विधायक सहित सभी अधिकारी गण प्रतापपुर तक स्टीमर से निरीक्षक किया। मुख्य रूप से निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष सराय अकिल राम बहादुर जयसवाल, लालचंद्र निषाद, पिछडा़ मोर्चा जिला महामंत्री सूरज यादव, भारत भूषण व्दिवेदी , मूरतगंज मंडल अध्यक्ष राममिलन चौधरी , छोटे लाल , हरिलाल निषाद, राजेंद्र पाल सहित क्षेत्रीय ग्रामीण सहित उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker