विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्षता एवं सजगतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु सहायक व्यय प्रेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
प्रयागराज। नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा जनपद के 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सापेक्ष 12 नियुक्त एवं 06 आरक्षित कुल 18 सहायक व्यय प्रेक्षकों को भलीभाँति प्रशिक्षित किए जाने के क्रम में श्री विवेक कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी, कोषागार कलेक्ट्रेट/नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण तंत्र, प्रयागराज द्वारा शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्षता एवं सजगतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु उनके कर्तव्यों-दायित्वों एवं नियमों प्रक्रियाओं का सामान्य अवबोध प्रभावशाली पावरप्वाइन्ट प्रस्तुतीकरण (प्रोजेक्टर)के माध्यम से कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त विधानसभा 265-कोरांव हेतु सहायक व्यय प्रेक्षक श्री संदीप मिश्रा एवं आरक्षित वर्ग में नियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षक श्री दशरथ लाल, श्री नरेन्द्र कुमार एवं श्री शेषधर त्रिपाठी प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे।