FeaturedJamshedpur
विकास योजनाओं को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210728-WA0224-780x470.jpg)
जमशेदपुर। जिला परिषद के अध्यक्ष के नेतृत्व में सुंदर नगर समुदायिक भवन में एक बैठक हुई जिसमें जो योजना चल रही है और जो चलने वाली है उसको लेकर के एक समीक्षा बैठक की गई जिसमें से मुख्य रूप से निजी सहायक राजा कालिंदी अनमोल वर्मा उषा शर्मा विजय कालिंदी मुखिया नीरद सिंह सरदार आदि लोग उपस्थित थे।