FeaturedJamshedpurJharkhand

कोल्हान में लगातार अपराध और दुष्कर्म के मामले बढ़े ,पुलिस हेलमेट चेकिंग मे व्यस्त : मनोज मिश्रा

एसआरके कमलेश
जमशेदपुर । कोल्हान मे लगातार अपराध और दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे है, ऐसे मे इनपर लगाम लगाने के बजाय हमारी पुलिस हेलमेट चेकिंग के विशेष अभियान मे व्यस्त है | उक्त बातें झारखण्ड मानवाधिकार सम्मलेन के प्रमुख मनोज मिश्रा ने भुईयाडीह मे आयोजित संगठन की एक बैठक मे कही | उन्होने कहा कि विधि व्यवस्था की लचर स्थिति से जहां अपराधियों के हौसले बुलंदी पर है तो वही आम जनमानस मे आतंक का माहौल है | शहर मे इन दिनों गैंगवार से जुड़े अपराध के साथ साथ नशीली पदार्थो का कारोबार भी काफ़ी तेजी से फैला है | उन्होने बताया कि दुष्कर्म के मामले भी काफ़ी बढ़ने लगे है, इससे महिलाएं भयभीत होने लगे है। उन्होने इस दिशा मे झारखण्ड सरकार को गंभीर होने तथा जनता को चुस्त प्रशासन देने की अपील की है | आज की बैठक मे सलावत महतो, किशोर वर्मा, अभिजीत चंदा, निभा शुक्ला के अलावा जमशेदपुर महिला शक्ति मंच की ओर से अध्यक्ष मंजू शर्मा, सुमित्रा कुमारी, रीना दास, सीमा देवी, सावित्री मुखी, रिंकी नाग, अंजू देवी, सोमवारी मुखी, अनु देवी सहित काफ़ी संख्या मे सदस्य उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker