FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जिला स्तरीय स्टेयरिंग-सह-मॉनिटरिंग कमेटी की समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी के अध्यक्षता एवं अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती सुनीला खलको, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम सहित अन्य की उपस्थिति में पीएम- पोषण योजना, जिला स्तरीय स्टेयरिंग-सह-मॉनिटरिंग कमेटी की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त द्वारा योजना से संबंधित प्रखंड वार अद्यतन प्रतिवेदन का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा मध्यान्ह भोजन के संपूर्ण आच्छादन को सुनिश्चित करने तथा बच्चों की उपस्थिति एसएमएस अनिवार्य रूप से अग्रसारित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा बच्चों तक गुणवत्ता पूर्ण मध्याह्न भोजन पहुंचे, इसके लिए संलग्न समिति के जिला स्तरीय पदाधिकारी को महीने में दो बार विद्यालयों का निरीक्षण करने तथा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को नियमित रूप से अलग-अलग विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता जांच करने का निर्देश भी दिया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों में तैयार मध्याह्न भोजन उपलब्ध करवाने में संलग्न अन्ना अमृता फाउंडेशन को प्राप्त हो रहे शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन बच्चों तक उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button