FeaturedJamshedpurJharkhandNational

वंचित व जरूरतमंदों को जागरूक कर रहा डालसा

जमशेदपुर । झालसा के निर्देशानुसार अमृत महोत्सव के अवसर पर 100 दिनो तक चलने वाले जागरूकता अभियान एवं लीगल सर्विस वीक के तहत आयुटरिच प्रोग्राम सोमवार को एग्रीको , सीतारामडेरा , बिरसा नगर के मोची बस्ती आदि जगहों मे किया गया । इस दौरान मोबाइल वैन के माध्यम से डालसा पीएलवी नागेन्द्र कुमार, सदानंद महतो , आशीष प्रजापति , जोबा रानी बास्के , सुनीता कुमारी एवम सीमा कुमारी ने लोगों को विधिक जानकारी दिया और सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया । साथ ही साफ सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने की नसीहत लोगों को दी गयी, ताकि डेंगू व मलेरिया जैसे रोगों से बचा जा सके । इसके अलावा लोगों को नशा उन्मूलन , अंध विश्वास, डायन प्रथा, दहेज प्रथा, बाल मजदूरी , बाल विवाह, चाइल्ड प्रोटेक्शन, चाइल्ड ट्रैफिकिंग , शिशु प्रोजेक्ट, घरेलू हिंसा, वरिष्ठ नागरिक के अधिकार आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी । साथ ही झालसा के निर्देश पर 3 नंवबर से 9 नवंबर 2023 तक चलने वाले लीगल सर्विस वीक के तहत भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन रूप से जरूरतमंदों के बीच कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और वंचित लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है । इस दौरान डालसा के सभी पीलवी लोगों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker