FeaturedJamshedpurJharkhand

लोगों को सेहतमंद बनाएगा एब्सोल्यूट जिम पूर्णत फैमिली

जमशेदपुर। मरीन ड्राइव स्थित बिंदल मॉल के तीसरे तल्ले में कुल 14000 वर्गफीट जिसमें 12 हजार वर्गफीट कारपेट क्षेत्र में तैयार एब्सोल्यूट जिम पूर्णत फैमिली है। तन-मन समेत संपूर्ण शरीर को सेहतमंद बनाये रखने के लिए यहां योगा, हेल्थ, कैफे, मसाज रूम, स्टीम बाथ, बेहतर डायटिशयन भी उपलब्ध हैं। इस एब्सोल्यूट जिम का भव्य पुनः उद्घाटन समारोह सोमवार 06 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे जिम के प्रोपराइटर प्रदीप गुप्ता की माता शकुन्तला देवी (कांड्रा वाले स्व. ओपी गुप्ता की पत्नी) के कर कमलों द्धारा होगा।
यह जानकारी रविवार को जिम के प्रोपराइटर प्रदीप गुप्ता, ंराजेश तुल्सयान एवं प्रियंक सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने आगे बताया कि यहां योग व मेडिटेशन के लिए विभिन्न देशों के प्रशिक्षित शिक्षक रखे गए हैं। बंजी जिम वर्क, कर्व ट्रेड मिल, कस्फीट स्टेशन व एरियल योगा पहली बार झारखंड में लाया गया है। पूरे फ्लोर पर ट्रेनर हर चीज की जानकारी देंगे। जिम के सभी मशीन एवं सामान व्लर्ड क्लास के हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker