लोक संकट मोचन हनुमान मंदिर विवाद में लाखों रुपयों की चंदा उगाही का मामला थमने का नाम नही ले रहा,सरयू गुट ने पुनःउच्चस्तरीय जांच की मांग की
जमशेदपुर;साकची लोक संकट मोचन हनुमान मंदिर विवाद में आज पुनः एक बार फिर चंदा उगाही का मामला जोरो से उठा। ज्ञात हो कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब साकची के एक व्यापारी तथा रघुवर गुट के माने जा रहे सनातन उत्सव समिति के सदस्य रमेश प्रसाद यादव ने SDM कोर्ट में पेटिशन फ़ाइल कर कोर्ट के समक्ष कहा कि मंदिर की मूर्ति के एवज में उनसे 50000 रुपये मंदिर लिये गए
चंदा उगाही प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच आवश्यक- अधिवक्ता रविशंकर पांडेय
शनिवार पुनः साकची लोक संकट मोचन हनुमान मंदिर मामले SDO Court में दोनों पक्षों की पेशी हुई। पेशी के दौरान लोक संकट मोचन हनुमान मंदिर के अधिवक्ता रविशंकर पांडेय ने आज पुनः मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि मामला चूंकि वित्तीय गबन का है इसलिए इसकी समुचित अनुसंधान के लिये उच्चस्तरीय जांच आवश्यक है।
विपक्षियों की मंशा पूरी नही होने देंगे – प्रवक्ता
लोक संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रवक्ता रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि विपक्षी लोगो की मंशा मंदिर को एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान के रूप में इस्तेमाल करने की है और ऐसा हम कभी नही होने देंगे।