गुवा। बड़ाजामदा में लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व पर रविवार को श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्पण किया अर्ध्य। इस दौरान छठ व्रतियों का 36 घंटा का निर्जला उपवास सोमवार को सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य अर्पण कर संपन्न होगा। इस दौरान गुवा के कुसुम घाट स्थित छठ घाट, कल्याण नगर स्थित छठ घाट तथा योग नगर स्थित छठ घाट में श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गुवा प्रशासन भी गुवा के विभिन्न छठ घाटों पर पुलिस बल के जवान तैनात रहे। वही बड़ाजामदा में आदर्श मध्य विद्यालय के पास छठ घाट, नालदा गेट के पास छठ घाट तथा सत्संग विहार मंदिर के पास स्थित बोकना छठ घाट मैं छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्ध्य अर्पण किया। श्रद्धालुओं ने अपने माथा में दौरा उठाकर नंगे पाव पैदल चलकर छठ घाट पहुंचे। वही समाजसेवियों द्वारा छठ घाटों में छठ के गीत बजाएं गए तथा वही महिलाओं ने छठ के गीत गाते हुए छठ घाट पहुंचे। और छठ व्रती महिलाएं नदी में खड़े होकर भगवान सूर्य को प्रणाम कर मन्नते मगी गई।
इस अवसर पर छठ पूजा कर रही स्मिता गिरी ने श्रद्धालुओं से कहा कि भगवान सूर्य की शक्ति अद्वितीय है.
मानव के उत्थान एवं उनके वांछित मनोकामनाओं को पूरा करने शारीरिक कष्ट कुष्ठ रोग व अन्य बीमारियों को
हरण करने में भगवान सूर्य की महिमा अपरंपार है।मुख्य महाप्रबंधक सेल गुवा विपिन कुमार गिरी ने कहा कि पूरे पवित्रता एवं सहयोग के साथ सारे परिवार के सदस्यों को एकजुट हो इस पर्व को कर, जन कल्याण के लिए कामना करनी चाहिए
।