FeaturedUttar pradesh

पुलिस अधीक्षक ने आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत शस्त्र लाइसेंस विक्रेताओ के साथ की गोष्ठी

नेहा तिवारी
प्रयागराज। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने शहर क्षेत्र के लाइसेंस शस्त्र विक्रेताओ के साथ गोष्ठी की । जिसमे सभी विक्रेताओ को अपना अपना स्टाक रजिस्टर व बिक्री रजिस्टर को अद्दावधिक रखने के संम्बन्ध मे निर्देशित किया गया तथा यह भी हिदायत किया गया कि किसी भी दशा मे नियतन से अधिक कारतूस किसी को विक्रय नही किया जाए, लाइसेंस शस्त्र धारक के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को कारतूसो की बिक्री न की जाए । पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित किया कि प्रत्येक सप्ताह सभी सस्त्र लाइसेंस कि दुकानो की चेकिंग कराकर अभिलेखों का अवलोकन कराया जाए जिससे कोई भी शस्त्र विक्रेता नियम के विरुध्द कारतूसो की बिक्री न कर सके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्षो को भी यह निर्देश दिए की अपने अपने थाना क्षेत्र के सभी शस्त्र धारको का भौतिक सत्यापन करते हुए यह जानकारी करे कि शस्त्र धारक ने कितना कारतूस क्रय किया व कितने कारतूस का किस उदेश्य से उपयोग किया। तथा उसके पास वर्तमान मे कितना धोखा कारतूस मौजूद है। जो शस्त्र धारक अधिक मात्रा मे कारतूस क्रय किए है उनके विवरण उपलब्ध कराये जाने हेतु नोटिस जारी किए है।

इस गोष्ठी मे क्षेत्रधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम व शहर क्षेत्र के लाइसेंस शस्त्र विक्रेता मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button