FeaturedJamshedpurJharkhandNational

लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर प्रीमियम की अध्यक्ष बनी नेहा चौधरी, ममता मूनका सचिव

जमशेदपुर। लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर प्रीमियम का शपथ ग्रहण समारोह (चार्टर्ड इंस्टॉलेशन) बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित हुआ। जिसमें लायन नेहा चौधरी को अध्यक्ष, ममता मूनका को सचिव और सपना भऊका को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलायी गयी। साथ ही 54 नए सदस्यों को लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर प्रीमियम की सदस्यता दिलायी गयी। इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर
मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन कमल जैन और उनकी पत्नी मंजुला जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रांची से आए पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन राजेश गुप्ता ने लायंस क्लब के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए नेहा चौधरी की नयी टीम को शुभकामना भी दी। इस अवसर पर विशिष्टि अतिथि के रूप में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन राजीव रंजन, पास्ट कौंसिल चेयरपर्सन लायन राजीव लोचन, सिलिगुड़ी से आए एलसीआईएफ लायन निर्मल गिदरा भी उपस्थित थे। अतिथियों ने नई टीम का परिचय देेते हुए कहा कि लायंस क्लब का उद्देश्य है दुनिया भर के लोगों तक हर प्रकार की सेवा पहुंचाना। साथ ही कहा कि सभी के सहयोग से ही क्लब समाज हित का कार्य कर अच्छे से कर पायेगा। मौके पर क्लब के सदस्य नवनीत चौधरी ने क्लब के स्थायी प्रोजेक्ट की घोषणा की। रोहित अग्रवाल ने कहा कि क्लब के अध्यक्ष फॉक्स इम्प्लीमेंट पर होंगे। क्लब द्वारा फूड फॉर हंगर परियोजना पर भी चर्चा की गयी, जिसमें क्लब के सदस्य महेश भउका शिरकत करेंगे। क्लब द्वारा सेवा गतिविधियों की ओर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जिसका प्रमुख कार्यकर्ता अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी) होंगे। डायबेटिक अवेयरनेस भी क्लब के फोकस में रहेगा जिसके प्रमुख कार्यकर्ता सुमित मूनका और पंकज अग्रवाल होंगे। मार्केटिंग चेयरपर्सन की जिम्मेदारी इन्द्रजीत सिंह बिंद्रा सोनू को मिली हैं। कुल मिलाकर इस नयी टीम में 31 पदों के लिए 36 लोगों को जिम्मेदारी दी गयी हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से लायन सीमा बाजपेयी, सुदीप्तो मुखर्जी, नलिनी मुखर्जी, आनंद चौधरी, कंचन सिंह, शुभम बाजपेयी, मंजू सिंह सहित 13 अन्य क्लब के सदस्य और शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button