FeaturedJamshedpurJharkhandNational
लाइनमैन सुब्रतो मान्ना से मिलने टाटा मैन हॉस्पिटल पहुंचे पूर्व विधायक सह झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षड़ंगी
जमशेदपुर।
जिले के बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बनकटा पंचायत स्थित निश्चितपुर गांव के लाइनमैन सुब्रतो मान्ना को बुधवार शाम पावर हाउस के शट डाउन लेकर 11000 वोल्ट तार पर काम करने वक्त अचानक बिजली आने से करंट लग गया था और उसके शरीर के कई हिस्से बुरी तरह झुलस गये थे। उनको टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था आज पूर्व विधायक सा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षड़ंगी टीएमएच अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे तथा मिलकर बात की, हाल चाल जाना तथा परिवारजनों से मुलाकात की और चिकित्सा में लगे डॉक्टरो की टीम से विस्तार से बात की। डॉक्टर ने कहा कि वे लोग हर संभव कोशिश कर रहे हैं। ताकि सुब्रतो जल्द ही स्वस्थ हो जाए।