ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब को पराजित कर लारसन क्लब क्वार्टर फाईनल में


Chaibasa.तौसिफ अहमद (102 रन) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत लारसन क्लब चाईबासा ने लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को पाँच विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अब क्वार्टर फाईनल में लारसन क्लब का मुकाबला स्टूडेंट क्लब चाईबासा से रविवार 19 जनवरी को होगा।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस लारसन क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में आठ विकेट खोकर 230 रन बनाए। अमिनेश सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सात चौके एवं तीन छक्के की मदद से 70 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुआ। अन्य बल्लेबाजों में अजय प्रधान ने 47, रोहित उरांव ने 35, अंकित मिश्रा ने 21 तथा कप्तान विवेक चौरसिया ने 19 नाबाद रनों का योगदान दिया। लारसन क्लब की ओर से वामहस्त स्पिनर फैजानुल रहमान ने 32 रन देकर दो विकेट, जन्मजय सिंह यादव ने 42 रन देकर दो विकेट तथा सचिन भाटी ने 44 रन देकर दो विकेट हासिल किए। आर्यन यादव एवं सुमित कुमार को एक-एक सफलता हाथ लगी।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लारसन क्लब की टीम ने 27.2 ओवर में पाँच विकेट खोकर 235 रन बनाए और आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। हलांकि लारसन क्लब के तीन विकेट 65 रन के स्कोर पर ही गिर गया था परन्तु चौथे विकेट के लिए तौसिफ एहसान एवं हिमांशु पांडेय ने 117 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम की जीत को आसान बना दिया। तौसिफ ने तेरह चौके एवं पाँच छक्के की सहायता से 102 रन बनाए जबकि हिमांशु पांडेय ने छः चौके एवं दो छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में ललित शुक्ला ने 19 नाबाद रन, अक्षत पटेल ने 19, जन्मजय सिंह यादव ने 17 तथा सुमित कुमार ने 15 रन बनाए। लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक चौरसिया ने 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए। राज तिग्गा, पियुष कुमार एवं रोहित उरांव को एक-एक सफलता हाथ लगी।
कल टाटा स्टील के तत्वावधान में आयोजित होनेवाले मिडिया कप के कारण प्रतियोगिता का अगला मैच 13 जनवरी सोमवार को एस० आर० रुंगटा ग्रुप चाईबासा का मुकाबला फेनेटिक क्लब चाईबासा से होगा।

Related Articles

Back to top button