FeaturedJamshedpur

रामनवमी में सोशल मीडिया पर प्रशासन की रहेगी कड़ी नजर :एसडीओ सत्यवीर रजक

रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया थाना परिसर में सोमवार को रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. यह बैठक नगर अध्यक्ष संध्या रानी सरदार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक शामिल हुए. इस दौरान बैठक में कमेटी के सदस्यों ने जुलूस के दिन सड़क पर पानी का छिड़काव करने, बिजली, पानी की व्यवस्था, सड़क किनारे जमे कचरों का उठाव कराने, अखाड़ा जुलूस के साथ मेडिकल टीम के रहने की मांग की. कमेटी के सदस्यों ने कहा कि झंडा जुलूस नया बाजार में हो तो बिजली काट दी जाए और पुराना बाजार में हो तो बिजली दी जाए ताकि कोई अनहोनी ना हो. बैठक को संबोधित करते हुए घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक ने कहा कि कोविड-19 के बाद पहली बार जुलूस निकाला जा रहा है. सरकार द्वारा पारित गाइडलाइन और नियमों का पालन कर आपसी सौहार्द पूर्ण ढंग से पर्व को मनाएं. लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपनी सभ्यता और संस्कृति का पालन करते हुए अखाड़ा जुलूस निकालें. उन्होंने कहा की किसी संस्था को ठेस ना पहुंचाकर रामनवमी जुलूस में सिर्फ धार्मिक गाना ही बजाना है. उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस पर प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी रखी जाएगी. खासकर सोशल मीडिया पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. इस दौरान दोषी पाए जाने वाले पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी. अंचलाधिकारी जयवंती देवगम ने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए नियम और गाइडलाइन को पालन करते हुए जुलूस निकालें. जुलूस में सौ लोग ही शामिल होंगे और डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि बैठक में उठी बातों पर प्रशासन द्वारा त्वरित पहल की जाएगी. अखाड़ा जुलूस तय समय सीमा पर निकाल कर समय पर समाप्त करना है. इस मौके पर थाना प्रभारी वरुण यादव, एसआई अभय सिंह, रोहित कुमार, राम लखन यादव, जेई दीपक कुमार, सतदल महतो, परमानंद सिंह, संजय दास, राजेश नमाता, रामाकांत शुक्ला, दीपक सिंह, राशिद खान, अमित भारतीय, चंद्र प्रकाश सिंह चौहान, रोहित लोधा, धीरज सिंह, नीतीश आनंद, देवाशीष दास, सुभदीप दास, मौशमी मल्लिक
आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button