ChaibasaFeaturedJharkhand

रोमांचक मुकाबले में सिमडेगा ने राँची को हराया

चाईबासा। झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सुपर डिवीजन मुकाबले में सिमडेगा ने राँची को एक रोमांचक मुकाबले में मात्र 15 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस राँची के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम सिमडेगा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमडेगा की पूरी टीम 43.3 ओवर में 187 रन बनाकर आल आउट हो गई। हलांकि सिमडेगा के दो विकेट मात्र 6 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे परंतु तीसरे विकेट के लिए कप्तान इला खान और प्रियंका लूथरा ने 120 रन की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा। इला खान ने छः चौकों की मदद से तथा प्रियंका लूथरा ने सात चौकों की मदद से 60-60 रन बनाए। संध्या कुमारी ने 23 रनों का योगदान दिया। राँची की ओर से साम्पी कुमारी ने तीन तथा प्रीति कुमारी ने दो विकेट हासिल किए। पल्लवी कुमारी एवं अंजुम बानों को एक-एक सफलता

Related Articles

Back to top button