रोटी बैंक की ओर जमशेदपुर मे जेसीएपीसीपीएल की इकाई को मिला हीरो हंगर अवार्ड
जमशेदपुर। मानव सेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने एवं लगातार 60 दिनों तक भूखे जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराने को लेकर शहर की चर्चित सामाजिक संस्था रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने
जमशेदपुर कंटिन्यूस अन्नेलिंग एंड प्रोसेसिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ( जेसीएपीसीपीएल ) की जमशेदपुर इकाई को हीरो हंगर अवार्ड से सम्मानित किया है। यह अवार्ड कंपनी सेक्रेटरी प्रशांत कुमार एवं एचआर चीफ राधिका सिंह ने एमजीएम अस्पताल परिषर मे भोजन वितरण कार्यक्रम के दौरान संयुक्त रूप से ग्रहण किया। कार्यक्रम मे अनेक वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे। मनोज मिश्रा ने बताया कि एमजीएम अस्पताल परिषर मे रोटी बैंक के सहयोग से जेसीएपीसीपीएल द्वारा गरीब मरीजों के परिजनों के बीच विगत 60 दिनों भोजन का वितरण किया जा रहा है। कंपनी के वरीय अधिकारियो ने भोजन वितरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। प्रशांत कुमार एवं राधिका सिंह ने रोटी बैंक के कार्यों की भरपूर सराहना की। उन्होने कहा कि रोटी बैंक, पीड़ित मानवता की सेवा का प्रतिक बन गया है। राधिका सिंह ने रोटी बैंक को और अधिक विस्तार करने मे आम लोगो को सहयोग करने की अपील की है।