FeaturedJamshedpurJharkhand

रोटरी क्लब ने रोटरी दीक्षा केंद्र सोनारी में शिक्षक दिवस मनाया

आदिति सिंह
जमशेदपुर पश्चिम के रोटरी क्लब ने रोटरी दीक्षा केंद्र सोनारी में शिक्षक दिवस मनाया और विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षकों का सम्मान किया। इस अवसर पर ईस्ट बंगाल कॉलोनी मिडिल स्कूल, सीतारामडेरा के शिक्षकों, मुर्गगुट्टू और हरिसुंदरपुर रोटरी प्रोजेक्ट स्कूलों के शिक्षकों, दीक्षा केंद्र के कंप्यूटर शिक्षकों और हमारे अपने क्लब के शिक्षकों को उपहार दिए गए। सहायक राज्यपाल रोटेरियन संगीता झा, जिला। सचिव रोटेरियन अलकनंदा बख्शी, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. रीता झा ने इस पहल की सराहना की और अपने विचार साझा किए। अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार, सचिव रोटेरियन नीता अग्रवाल और क्लब के साथी रोटेरियन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। हम कबीर दास को कुछ पंक्तियाँ समर्पित करना चाहते हैं। ” गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय।।

Related Articles

Back to top button