FeaturedJamshedpurJharkhand

रेल कर्मचारियों के हितों के लिए रेलवे एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन टाटानगर का गठन

जमशेदपुर। रेल कर्मचारियों की हितो की रक्षा एवं सामाजिक जनकल्याण के क्षेत्र मे सकारात्मक अभियान चलाने के उद्देश्य से चक्रधरपुर मण्डल अंतर्गत रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन टाटानगर का गठन किया गया है।.यह एसोसिएशन रेल से जुड़े वर्तमान एवं पूर्व कर्मचारियों को एक मंच मे लाकर उनके माध्यम से जनकल्याण के क्षेत्र मे सार्थक कार्यक्रम चलायेगी। एसोसिएशन के माध्यम से इसकी शुरुआत टाटानगर स्टेशन के बाहर भोजन वितरण शिविर लगाकर की गयी। जिसके तहत दूर दराज से आने वाले लगभग एक हज़ार यात्रियों के लिए भरपेट भोजन की व्यवस्था की गयी थी। एसोसिएशन के संचालन 11 सदस्यीय संयोजक मण्डली के द्वारा किया गया जिनमे मुख्य रूप से शहर के चर्चित समाजसेवी मनोज मिश्रा सहित रेलवे से राकेश कुमार, बी हेमब्रम, बी डी भौमिक, एस पी विश्वास, के रमना राव, बी पंडा, जयराम प्रजापति, ललन प्रसाद, बालाजी राव, अभिषेक शाही शामिल रहे वहीँ मार्गदर्शक के रूप मे पूर्व कर्मचारियों ने कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ हिस्सा लिया जिनमे एम महेश राव, डी गणेश, एन बी एम राव मुख्य रूप से शामिल रहे।|कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य रूप से उपस्थित मनोज मिश्रा ने कहा कि रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन ( REWA ) के माध्यम से रेल कर्मचारियों के मनोबल को ऊँचा उठाने का प्रयत्न किया जायेगा। सर्वसम्मति से तय किया गया कि
शीघ्र ही एसोसिएशन का गठन करते हुए सभी को जिम्मेवारी प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker